IND vs PAK: बाबर आजम नहीं मोहम्मद रिजवान हैं भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा, गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे
IND vs PAK, World Cup 2023: भारतीय टीम को सबसे ज्यादा खतरा मोहम्मद रिज़वान से हो सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि रिज़वान पिछले कुछ वक्त से कितने बेहतरीन फॉर्म में हैं.
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच शुरू होने वाला है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा. इस मैच में भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी जरूर लग रहा है, लेकिन अगर भारत को किसी एक खिलाड़ी से संभलकर का रहने की जरूरत है तो उस खिलाड़ी का नाम मोहम्मद रिज़वान है. रिज़वान पिछले कुछ मैचों से ही नहीं बल्कि पिछले कई सीरीज से शानदार फार्म में चल रहे हैं.
मोहम्मद रिज़वान का शानदार फॉर्म
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले वर्ल्ड कप मैच में मोहम्मद रिज़वान ने 131 रनों की नाबाद पारी खेल कर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ करने में मदद की थी. इससे पहले रिज़वान ने नीदरलैंड के खिलाफ भी 68 दिनों की एक बढ़िया पारी खेली थी. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भी मोहम्मद रिज़वान ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा एशिया कप में भी मोहम्मद रिज़वान ने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमशः 86 और 63 रनों की नाबाद पारियां खेली थी. जबकि एशिया कप से पहले अफगानिस्तान सीरीज में भी मोहम्मद रिज़वान का फॉर्म बेहतरीन रहा था. हालांकि एशिया कप में हुए भारत के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिज़वान सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए थे.
ऐसे में आप देखना होगा कि आज होने वाले वर्ल्ड कप मैच में मोहम्मद रिज़वान भारतीय गेंदबाजों का किस तरह से सामना करते हैं. हालांकि, भारत के तेज़ और स्पिन दोनों गेंदबाज काफी अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में रिज़वान के लिए भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा. वहीं, भारतीय टीम के लिए भी सबसे बड़ा खतरा मोहम्मद रिज़वान ही हैं, क्योंकि बाबर आज़म का फॉर्म अच्छा नहीं है, और भारत के खिलाफ बाबर का वनडे रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं रहा है. बाबर ने भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अभी तक एक भी अर्धशतक तक नहीं लगाया है. हालांकि, अबदुल्ला शफ़ीक ने पिछले मैच में एक शतकीय पारी खेली थी, और इफ्तिख़ार अहमद भी निरंतरता से रन बना रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम इंडिया के गेंदबाजों का मुख्य लक्ष्य मोहम्मद रिज़वान ही होंगे.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का खेलना तय, ईशान किशन या श्रेयस अय्यर? एक की होगी छुट्टी