World Cup 2023: सितंबर से बुक होंगे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, यहां से जानें A टू Z डिटेल
India vs Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
World Cup 2023, India vs Pakistan Tickets: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए आईसीसी की ओर से टिकटों का प्लान जारी कर दिया गया है. फैंस विश्व कप में 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ज़्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. महामुकाबले के लिए टिकट सितंबर के महीने से बुक होने शुरू होंगे.
टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. टूर्नामेंट में खेले जाने वाले सभी मैचों के टिकट को एक साथ नहीं बल्कि चरणों में जारी किया जाएगा. जबकि टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट के सबसे पहले टिकट 25 अगस्त को जारी किए जाएंगे, जिसमें भारत के अलावा सभी टीमों के वॉर्मअप मैच शामिल होंगे.
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए टिकट की बुकिंग 3 सितंबर से शुरू होगी. इसके बाद 15 सितंबर को फाइनल और सेमीफाइनल के लिए टिकट जारी होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं विश्व कप में इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड का पहला मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा.
कब-कब भारत के मैचों के लिए जारी होंगे टिकट?
- 25 अगस्त से भारत के अलावा बाकी टीमों के वॉर्म-अप मैचों के टिकट की बुकिंग शुरू होगी.
- 30 अगस्त से गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले भारत के मैचों के टिकट जारी होंगे.
- 31 अगस्त से चेन्नई, दिल्ली और पुणे में भारतीय टीम के सभी मैचों के टिकट जारी होंगे.
- 1 सितंबर से धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में भारत के होने वाले सभी मैचों के टिकट जारी होंगे.
- 2 सितंबर से बेंगलुरु और कोलकाता में भारत में के होने वाले सभी मैचों के टिकट की बुकिंग शुरू होगी.
- 3 सितंबर से अहमदाबाद में भारत के होने वाले मैचों के टिकट जारी किए जाएंगे.
- 15 सितंबर से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकट जारी किए जाएंगे.
🎟️ #CWC23 Ticket sales
— ICC (@ICC) August 15, 2023
🔹 25 August: Non-India warm-up matches and all non-India event matches
🔹 30 August: India matches at Guwahati and Trivandrum
🔹 31 August: India matches at Chennai, Delhi and Pune
🔹 1 September: India matches at Dharamsala, Lucknow and Mumbai
🔹 2… pic.twitter.com/GgrWMoIFfA
ये भी पढ़ें...