IND vs PAK: क्यों भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की हो रही मांग? कल अहमदाबाद में खेला जाना है मुकाबला
IND vs PAK, World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच शुरू होने में अब सिर्फ 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन कुछ लोग इस मैच का बहिष्कार करने की मांग करने लगे हैं. आइए हम आपको इसका कारण बताते हैं.
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को रहता है. उसमें भी अगर बात वर्ल्ड कप की हो तो फिर बात ही कुछ और हो जाती है. इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर को खेला जाना है, लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर भारत के कुछ लोग इस मैच का बहिष्कार करने की मांग करने लगे हैं.
दरअसल, भारत के इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है. पाकिस्तान में रहने वाले आंतकवादियों की वजह से आयदिन भारत के जवान शहीद होते रहते हैं. इस वजह से लोगों का कहना है कि दुश्मन मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ इतना शिष्टाचार क्यों दिखाया जा रहा है. आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम कई सालों के बाद भारत आई है. भारत में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया है, जिसकी तारीफ खुद पाकिस्तान में रहने वाले पाकिस्तानी लोग भी कर रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार क्यों?
इसके अलावा अब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का ऐलान भी किया गया है, जिसमें भारत के लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह के साथ-साथ शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह भी परफॉर्म करने वाले हैं. भारत के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस चीज का विरोध किया है कि जब आईसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड कप के प्रारंभ के लिए कोई उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं किया गया, तो फिर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस आयोजन की क्या जरूरत है.
Let's use #BoycottIndoPakMatch and make a difference for once. BCCI is too blinded by money and government too is incompetent (like it or not). In the end, it's the common man as always who is responsible for defending his and country's reputation. #ShameOnBCCI pic.twitter.com/NhQyAuT5wk
— Memes Of Bharat 🇮🇳 (@MemesOfBharat) October 13, 2023
IndiaVsPakistan match should be boycotted.
— IndiaPastAndNow (@IndiaPastAndNow) October 13, 2023
It's a joke that on one hand you are asking our soldiers to give away their lives & then you are playing matches & celebrating.
Like to boycott & see the power of X. pic.twitter.com/fmQRK2WU1x#BoycottIndoPakMatch #ShameOnBCCI…
#BoycottIndoPakMatch
— Navneet thakur (@nkt3812) October 13, 2023
Shame on BCCI.
Why unnecessary special treatment and special program for Pakistani team?
Usual regular match like all others would be more than enough,Hv some shame. #INDvsPAK #ShameOnBCCI #JayShah #indianarmy pic.twitter.com/hkURDWvjM6
इस वजह से लोग बीसीसीआई के सचिव जय शाह, और सिंगर अरिजीत सिंह को ट्रोल करने लगे हैं, और भारत-पाकिस्तान मैच को ना खेलने की मांग करने लगे हैं. हालांकि, आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. आप इसे टीवी पर देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं, और अगर मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार को डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: किसी राजा से कम नहीं है बाबर आज़म का निजी जीवन, रोज़ की कमाई जानकर रह जाएंगे दंग