IND vs PAK: वर्ल्ड कप में दोनों टीमें खेल चुकी हैं 80-80 से ज्यादा मुकाबले, ऐसा है हार-जीत का पूरा लेखा-जोखा
IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार (14 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने अब तक 86 और पाकिस्तान ने 81 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं.
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली वर्ल्ड कप भिड़ंत में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली इस टक्कर के लिए दोनों ही टीमें प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही है. खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट फैंस भी इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी तैयारियां पूरी करने में लगे हुए हैं. बहरहाल, हम यहां इस महा मुकाबले से पहले दोनों टीमों के अब तक के वर्ल्ड कप मैचों के रिकॉर्ड का ब्यौरा लाए हैं. पहले बात करते हैं टीम इंडिया की...
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीत का रिकॉर्ड 65%
भारतीय टीम ने अब तक वर्ल्ड कप में कुल 86 मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उसे 55 मैचों में जीत हासिल हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने 29 मुकाबले गंवाए भी हैं. एक मुकाबला टाई रहा है और एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. ऐसे में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 65.29 रहा है. गौरतलब है कि टीम इंडिया अब तक दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. पहली बार 1983 और दूसरी बार 2011 में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.
पाकिस्तान का जीत का प्रतिशत 60 से कम
पाकिस्तान की टीम के जीत का प्रतिशत टीम इंडिया से कुछ कम रहा है. पाकिस्तान ने अब तक वर्ल्ड कप में कुल 81 मैच खेले हैं. पाक टीम को 47 मैचों में जीत हासिल हुई है और 32 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पाक टीम के दो मैच बेनतीजा भी रहा है. इस तरह पाक टीम का वर्ल्ड कप में जीत का प्रतिशत 59.49 रहा है. पाकिस्तान की टीम भी एक बार वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुकी है. वर्ल्ड कप 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीता था.
वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने हुए भारत और पाकिस्तान
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान ने जो 80-80 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं, उनमें 7 बार यह टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने भी हुई है. इन सातों मैचों में टीम इंडिया विजय रही है. यानी वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड के मामले में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रतिशत 100 है.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत, मैच से पहले जानें 10 खास आंकड़े