India vs Select County XI: भारत दौरे पर गई टीम इंडिया कल से सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिनों का अभ्याय मैच खेलेगी. इस मैच में मयंक अग्रवाल पारी का आगाज़ करेंगे. वहीं केएल राहुल नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेट के पीछा मोर्चा संभालेंगे.
यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 04:30 बजे शुरू होगा. साथ ही इस मैच का लाइव प्रसारण भी होगा. डरहम क्रिकेट के मुताबिक आप इस मैच को उसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद ऋषभ पंत ने लंदन में 10 दिनों का क्वारंटीन पूरा कर लिया है और वह ठीक हो रहे हैं, लेकिन उन्हें डरहम में टीम के बायो-बबल में शामिल होना बाकी है. साथ ही इस मैच में रिद्धिमान साहा भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में इस अभ्यास मैच में राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.
हालांकि, टीम प्रबंधन की नजरें मयंक अग्रवाल पर होंगी, क्योंकि चोटिल शुभमन गिल के सीरीज़ से बाहर होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ वह पारी की शुरुआत करेंगे. मयंक ऑस्ट्रेलिया दौरे से अच्छी लय में नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया में रोहित के आने के बाद वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गये थे.
राहुल ने भी टेस्ट करियर के अपने 2000 रन में से ज्यादातर स्कोर पारी का आगाज करते हुए ही किया है. यह समझा जा रहा है कि अगर अनुभवी बल्लेबाजों में से कोई लय हासिल करने में नाकाम रहा तो राहुल का इस्तेमाल मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में किया जा सकता है.
वहीं काउंटी एकादश की इस टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं, जिसमें सिर्फ जेम्स ब्रासे ही इंग्लैंड की मौजूदा अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में राहुल और मयंक दोनों को ही ओपनिंग में आज़मा सकता है. वैसे, मैच तीन दिन का होने के कारण दूसरी पारी की संभावना ज्यादा नहीं है. वहीं गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज खुद को परखना चाहेंगे और जसप्रीत बुमराह कुछ विकेट चटकाकर लय हासिल करना चाहेंगे.