India vs south africa 1st ODI Playing XI Boland Park Paarl: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा. टीम इंडिया यह मैच लोकेश राहुल की कप्तानी में खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला होने की वजह से भारतीय खेमा विशेष तैयारी के साथ मैदान में उतरेगा. टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान राहुल टीम को जीत दिलाने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो यह काफी बैलेंस्ड होगी.
टीम मैनजमेंट और कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहुत ही बैलेंस्ड टीम को मैदान में उतारने का मन बनाया है. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ टैलेंटेड यंग प्लेयर्स को भी मौका मिल सकता है. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन और राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका दिया जा सकता है. पूर्व कप्तान विराट कोहली तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत के साथ-साथ वेंकटेश अय्यर पहले वनडे में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. वेंकटेश के साथ इंटरनेशनल मैचों में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन वे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और घरेलू मैचों में कमाल दिखा चुके हैं. बॉलिंग की बात करें तो तेज गेंदबाजों के साथ-साथ भारत दो स्पिनर्स को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर/भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल