IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से शुरू होगी वनडे सीरीज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. आज इसका पहला मैच खेला जाएगा. आइए हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन बताते हैं.
IND vs SA ODI Series: भारत और दक्षिणअफ्रीका के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. दक्षिणअफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया ने सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली, और उसे 1-1 से ड्रॉ कराया, अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, और अंत में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.
आज भारत और दक्षिणअफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के लिए टी20 सीरीज में कप्तानी सूर्यकुमार याादव ने की थी, लेकिन वनडे सीरीज में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है. दरअसल टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने दक्षिणअफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के व्हाइट बॉल सीरीज के स्क्वॉड में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया था. आइए हम भारत और दक्षिणअफ्रीका दोनों टीमों का स्क्वॉड, और आज के संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया का स्क्वॉड: रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को बुखार है, इसलिए वह रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे. उनके अलावा दीपक चहर भी फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण वापस अपने घर चले गए हैं. लिहाजा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.
पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान
दक्षिणअफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
दक्षिणअफ्रीका का स्क्वॉड: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी, लिज़ाद विलियम्स, वियान मुल्डर, ओटनील बार्टमैन, मिहलाली मपोंगवाना , काइल वेरिन
दक्षिणअफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स