India vs South Africa 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना था. लेकिन बारिश की वजह से इसमें आधे घंटे की देरी होगी. बीसीसीआई ने इसको लेकर अपडेट दिया है. बोर्ड ने ट्वीट के जरिए बताया कि बारिश की वजह से टॉस देरी होगा. लिहाजा मैच भी आधे घंटे की देरी से होगी. भारतीय टीम यह सीरीज शिखर धवन की कप्तानी में खेलेगी.


लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला पहला वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इस पर बीसीसीआई ने अपडेट दिया है. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना था. लेकिन बारिश की वजह से इसमें देरी हो रही है. बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए बताया कि इस मैच के लिए दोपहर 1.30 बजे टॉस होगा और मुकाबला 2 बजे से शुरू होगा. अगर बारिश होती रही तो इसमें और ज्यादा देरी हो सकती है. 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. 


भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई


दक्षिण अफ्रीका टीम : जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडिन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स






यह भी पढ़ें : VIDEO: लखनऊ वनडे से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास, देखें धवन के स्पेशल शॉट


Legends League Cricket: इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को हराते हुए जीता फाइनल, रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन ने खेली गजब की पारियां