IND vs SA 1st T20: सूर्या का दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों में खौफ? पढ़ें टी20 मुकाबले से पहले क्या कहा
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में टी20 मैच खेला जाएगा.
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तान में यह सीरीज खेलेगी. सूर्या का टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन रहा है. वे घरेलू मैचों के साथ इंटरनेशनल में भी कमाल दिखा चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने सूर्या की काफी तारीफ की है. केशव महाराज, एडिन मार्करम और डेविड मिलर ने जमकर प्रशंसा की है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ''सूर्या नंबर 1 प्लेयर हैं. वे विश्व में नंबर के बैटर हैं. वे जिस एरिया में शॉट खेलते हैं, वहां खेलना हर किसी के लिए आसान नहीं है.'' वहीं डेविड मिलर ने कहा, ''वे नंबर 1 खिलाड़ी हैं. उनके पास खास तरह की स्किल्स हैं. वे गेंद को किसी भी दिशा में मार सकते हैं.'' एडिन मार्करम ने कहा, ''वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उनके पास काफी अनुभव है. उन्होंने काफी टी20 क्रिकेट खेला है.''
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1985 रन बनाए हैं. सूर्या ने 3 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है. सूर्या ने 37 वनडे मैच भी खेले हैं. लेकिन इसमें वे टी20 जितना सफल नहीं हो सके हैं. सूर्या इस फॉर्मेट में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका : रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी
यह भी पढ़ें : UAE टीम का यह क्रिकेटर कभी करता था इलेक्ट्रिशियन का काम, T10 में मचाया धमाल, धोनी के साथ खेलना है सपना