एक्सप्लोरर
Advertisement
India vs South Africa 1st T20I: धर्मशाला में अभी भी हो रही है भारी बारिश, मैच होने के आसार कम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 आज 7 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा. हालांकि मैच होने के काफी कम आसार हैं क्योंकि धर्मशाला में लगातार बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए आउटफील्ड में परेशानी हो सकती है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पहला टी20 मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच के साथ अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 कप की भी तैयारी हो रही है. भारतीय टीम इस मुकाबले में अपने स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बिना खेलेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फाफ डुप्लेसिस इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह क्विंटन डी कॉक को कप्तानी सौंपी गई है. इस दौरान भारतीय टीम को जिस एक गेंदबाज से सबसे ज्यादा डर होगा वो कगिसा रबाडा है.
भारतीय टीम इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वो अपने इस जीत के फॉर्म को बरकरार रखे.
लेकिन यहां मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर है. फिलहाल धर्मशाला में तेज बारिश हो रही है और तो वहीं पिछले तीन दिनों से भी वहां भारी बारिश है. ऐसे में पहले टी20 में आउटफील्ड को लेकर परेशानी हो सकती है.
भारतीय टीम के ओपनिंग की अगर बात करें तो भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ओपनर शिखर धवन को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि टीम को अभी से ही धवन और रोहित की जोड़ी को बनाकर रखना चाहिए ताकि अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 के दौरान दोनों बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर पाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion