भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है. मैच में एक भी गेंद नहीं डाला गया. मैच शुरू होने से पहले ही लगातार बारिश हो रही थी तो वहीं धर्मशाला में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बीच में बारिश कम होने पर पिच का जायजा लिया गया तो वहीं ग्राउंड स्टाफ भी मैदान पर आकर पानी बाहर निकालने लगा. लेकिन एक बार फिर मैच में बारिश आने के कारण मैच को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया. अब दूसरा टी20 18 सितंबर से मोहाली में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप के एक महीने बाद टीम इंडिया एक बार एक नया सीरीज खेलने के लिए तैयार है. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया अब घरेलू सीजन में बेहतरीन शुरूआत करना चाहेगी जहां पहली सीरीज ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है.

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया और मैनेजमेंट चाहेगी की वो इस सीरीज पर भी कब्जा कर घरेलू सीजन को एक अच्छी शुरूआत दे. हालांकि धर्मशाला टी20 रद्द होने के बाद अब टीम इंडिया के पास सिर्फ दो टी20 मैच ही बचे हैं.



टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.