IND vs SA Test 3rd Day Live: भारत की बेहद शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से रौंदा
India vs South Africa Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट तीन दिन में ही खत्म हो गया. भारत के हिस्से में करारी हार आई है.
LIVE
Background
India vs South Africa Live Score Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन तक दक्षिण अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त बना ली. टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए. भारतीय टीम फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरे दिन की शुरुआत में जल्दी ही विकेट लेना चाहेगी. डीन एल्गर दमदार शतकीय पारी के बाद नाबाद लौटे थे. भारतीय गेंदबाज एल्गर को निशाने पर रखेंगे.
टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बना लिए हैं. भारत को शुरुआत तो अच्छी मिली थी. लेकिन डीन एल्गर ने उसकी मुश्किल बढ़ा दी हैं. जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जोर्जी को 28 रनों के स्कोर पर आउट किया था. कीगन पीटरसन को 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. वहीं सिराज ने एडिन मार्करम को आउट किया था. इसके बाद डेविड बेडिंघम और काइल वेरिन भी आउट हो गए थे.
डीन एल्गर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 211 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. उनकी इस नाबाद पारी में 23 चौके शामिल रहे. एल्गर को दूसरे दिन तक भारतीय गेंदबाज आउट नहीं कर सके. लेकिन अब तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज एल्गर को निशाना बनाना चाहेंगे. एल्गर के आउट होने के बाद भारत का रास्ता आसान हो सकता है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन -
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका - डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर
IND Vs SA: भारत के हिस्से आई हार
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह से रौंद दिया है. अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हराया है. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए और वह पारी और 163 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा. इसके बाद भारत की दूसरी पारी महज 131 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से अफ्रीका ने पारी और 32 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा.
IND vs SA Test 3rd Day Live: भारत का नौंवा विकेट गिरा
भारत का नौवां विकेट गिर गया है. भारत ने 121 के स्कोर पर 9वां विकेट गिर गया है. दक्षिण अफ्रीका के पास अभी भी 42 रन की बढ़त है. भारत पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.
IND vs SA Test 3rd Day Live: जसप्रीत बुमराह पवैलियन लौटे
जसप्रीत बुमराह पवैलियन लौट गए हैं. जसप्रीत बुमराह रन आउट हुए. इस तरह टीम इंडिया का आठवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. अब भारत का स्कोर 8 विकेट पर 117 रन है. फिलहाल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं.
IND vs SA Test 3rd Day Live: शार्दुल ठाकुर हुए आउट
कगीसो रबाडा ने शार्दुल ठाकुर को आउट किया. इस तरह टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. अब भारत का स्कोर 7 विकेट पर 105 रन है. भारतीय टीम को पारी की हार से बचने के लिए 58 रन बनाने होंगे.
IND vs SA Test 3rd Day Live: विराट कोहली की फिफ्टी
विराट कोहली ने पचास रनों का आंकड़ा छू लिया है. साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर विराट कोहली ने छठी बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. विराट कोहली 62 गेंदों पर 54 रन बना खेल रहे हैं. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 102 रन है.