IND vs SA Test 3rd Day Live: भारत की बेहद शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से रौंदा

India vs South Africa Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट तीन दिन में ही खत्म हो गया. भारत के हिस्से में करारी हार आई है.

एबीपी लाइव Last Updated: 28 Dec 2023 08:55 PM
IND Vs SA: भारत के हिस्से आई हार

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह से रौंद दिया है. अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हराया है. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए और वह पारी और 163 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा. इसके बाद भारत की दूसरी पारी महज 131 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से अफ्रीका ने पारी और 32 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा.

IND vs SA Test 3rd Day Live: भारत का नौंवा विकेट गिरा

भारत का नौवां विकेट गिर गया है. भारत ने 121 के स्कोर पर 9वां विकेट गिर गया है. दक्षिण अफ्रीका के पास अभी भी 42 रन की बढ़त है. भारत पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: जसप्रीत बुमराह पवैलियन लौटे

जसप्रीत बुमराह पवैलियन लौट गए हैं. जसप्रीत बुमराह रन आउट हुए. इस तरह टीम इंडिया का आठवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. अब भारत का स्कोर 8 विकेट पर 117 रन है. फिलहाल, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: शार्दुल ठाकुर हुए आउट

कगीसो रबाडा ने शार्दुल ठाकुर को आउट किया. इस तरह टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. अब भारत का स्कोर 7 विकेट पर 105 रन है. भारतीय टीम को पारी की हार से बचने के लिए 58 रन बनाने होंगे.

IND vs SA Test 3rd Day Live: विराट कोहली की फिफ्टी

विराट कोहली ने पचास रनों का आंकड़ा छू लिया है. साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर विराट कोहली ने छठी बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. विराट कोहली 62 गेंदों पर 54 रन बना खेल रहे हैं. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 102 रन है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: केएल राहुल के बार रवि अश्विन पवैलियन लौटे

केएल राहुल के बार रवि अश्विन पवैलियन का रूख कर गए हैं. अब भारतीय टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके हैं, लेकिन स्कोरबोर्ड पर महज 97 रन हैं. भारतीय टीम को पारी की हार से बचने के लिए 66 रनों की दरकार है. फिलहाल, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: केएल राहुल पवैलियन लौटे

पहली पारी में शतक बनाने वाले केएल राहुल पवैलियन लौट चुके हैं. केएल राहुल को नांन्द्रे बर्गर ने आउट किया. केएल राहुल ने 24 गेंदों पर 4 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया का पांचवां बल्लेबाज पवैलियन लौटा. अब भारत का स्कोर 5 विकेट पर 96 रन है. फिलहाल, भारतीय टीम 67 रन पीछे हैं. वहीं, टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और रवि अश्विन क्रीज पर हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: मार्को यॉन्सेन ने श्रेयस अय्यर को किया आउट

श्रेयस अय्यर पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह टीम इंडिया को चौथा झटका लगा. श्रेयस अय्यर ने 12 गेंदों पर 6 रन बनाए. अब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 72 रन है. फिलहाल, भारतीय टीम 91 रन पीछे है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: चाय के बाद का खेल शुरू

तीसरे दिन चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. वहीं, चाय के बाद का पहला ओवर गेराल्ड कोएट्जी डाल रहे हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन

तीसरे दिन चाय तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन है. इस वक्त विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. विराट कोहली ने 27 गेंदों पर 18 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 10 रनों की साझेदारी हुई है. रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल पवैलियन का रूख कर चुके हैं. अब तक साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा, नांन्द्रे बर्दर और मार्को यॉन्सेन को 1-1 कामयाबी मिली है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: शुभमन गिल पवैलियन लौटे

भारतीय टीम को तीसरा झटका लग गया है. मार्को यॉन्सेन ने शुभमन गिल को आउट किया. शुभमन गिल ने 37 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया. अब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 52 रन है. फिलहाल, भारतीय टीम 111 रनों से पीछे है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: भारत का स्कोर 2 विकेट पर 39 रन

भारत का स्कोर 2 विकेट पर 39 रन है. फिलहाल, भारतीय टीम 124 रनों से पीछे है. इस वक्त शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. विराट कोहली 8 रन बनाकर नाबाद हैं. शुभमन गिल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल पवैलियन का रूख कर चुके हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: यशस्वी जयसवाल बने नांन्द्रे बर्गर का शिकार

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. नांन्द्रे बर्गर ने यशस्वी जयसवाल को आउट किया. यशस्वी जयसवाल ने 18 गेंदों पर 5 रन बनाए. इस तरह दोनों ओपनर पवैलियन का रूख कर चुके हैं. अब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 13 रन है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: भारत का स्कोर 1 विकेट पर 13 रन

भारत का स्कोर 1 विकेट पर 13 रन है. फिलहाल, भारतीय टीम 150 रनों से पीछे हैं. इस वक्त यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने 8 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 8 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: रोहित शर्मा पवैलियन लौटे

भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पवैलियन लौट गए हैं. कगीसो रबाडा ने रोहित शर्मा को बोल्ड आउट किया. रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए. इस वक्त भारत का स्कोर 1 विकेट पर 5 रन है. वहीं, यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल क्रीज पर

भारत की दूसरी पारी का आगाज हो गया है. भारत के ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 408 रनों पर सिमटी. इस तरह मेजबान टीम को 164 रनों की बढ़त मिली.

IND vs SA Test 3rd Day Live: साउथ अफ्रीकी पारी 408 रनों पर सिमटी

साउथ अफ्रीका की पहली पारी 408 रनों पर सिमट गई. हालांकि, साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा बल्लेबाजी करने नहीं आए. बहरहाल, साउथ अफ्रीका को 163 रनों की बढ़त मिली. मेजबान टीम के लिए डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रन बनाए. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन ने 84 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि अश्विन को 1-1 कामयाबी मिली.

IND vs SA Test 3rd Day Live: कगीसो रबाडा पवैलियन लौटे

जसप्रीत बुमराह ने कगीसो रबाडा को बोल्ड आउट किया. कगीसो रबाडा ने 9 गेंदों पर 1 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर विकेट पर 396 रन है. वहीं, जसप्रीत बुमराह को तीसरी कामयाबी मिली.

IND vs SA Test 3rd Day Live: लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 392 रन

तीसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 392 रन है. इस तरह मेजबान टीम की लीड 147 रनों की हो गई है. इस वक्त कगीसो रबाडा और मार्को यॉन्सेन क्रीज पर हैं. वहीं, डीन एल्गर 185 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर पवैलियन लौटे. मार्को यॉन्सेन 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. कगीसो रबाडा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब तक भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि अश्विन को 1-1 कामयाबी मिली है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: टीम इंडिया को मिली सातवीं कामयाबी

भारतीय टीम को सातवीं कामयाबी मिल गई है. रवि अश्विन ने गेराल्ड कोएट्जी को आउट किया. गेराल्ड कोएट्जी ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 391 रन है.

IND vs SA Test 3rd Day Live: साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 384 रन

साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 384 रन है. वहीं, साउथ अफ्रीका की बढ़त 139 रनों की हो चुकी हैय. इस वक्त क्रीज पर मार्को यॉन्सेन और गेराल्ड कोएट्जी हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: भारत के मिली बड़ी कामयाबी

भारत को बड़ी कामयाबी मिल गई है. शार्दुल की गेंद ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई है. एल्गर 185 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गए हैं. अफ्रीका ने 360 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया है. अफ्रीका को हालांकि पहल पारी में 115 रन की बढ़त मिल चुकी है. जानसेन 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: दक्षिण अफ्रीका का बढ़त 100 के पार

दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 100 के पार हो गई है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 354 रन है और उसके 5 विकेट ही गिरे हैं. आज पहले सेशन में टीम इंडिया को कोई विकेट नहीं मिला है. एल्गर 179 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जानसेन 59 रन बना चुके हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: भारत की मुश्किलें और बढ़ी

भारत के लिए लगातार मुश्किल बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन पहले सेशन में भारत को एक भी कामयाबी नहीं मिली है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 338 रन है. एल्गर दोहरे शतक के करीब हैं और 173 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका को 93 रन की बढ़त मिल चुकी है. जानसेन भी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका के लिए एल्गर-जानेसन के बीच मजबूत साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका ने 84 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 323 रन बनाए हैं. टीम 78 रनों की बढ़त बना चुकी है. डीन एल्गर 261 गेंदों में 170 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्को जानेसन 72 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने छुआ 300 रनों का आंकड़ा

दक्षिण अफ्रीका ने 79 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 300 रन बनाए. टीम ने 55 रनों की बढ़त बना ली है. डीन एल्गर 155 रन बनाकर खेल रहे हैं. जानेसन ने 60 गेंदों में 26 रन बनाए हैं. वे 3 चौके लगा चुके हैं. इन दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs SA Live Score: डीन एल्गर ने पार किया 150 रनों का आंकड़ा

दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार बैटिंग करते हुए डीन एल्गर ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वे 25 चौकों की मदद से 154 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 287 रन बना लिए हैं. मार्को जानेसन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA Live Score: दक्षिणअफ्रीका ने बनाई 23 रनों की बढ़त

दक्षिण अफ्रीका ने 72 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 268 रन बनाए. टीम ने 23 रनों की बढ़त बनाई है. डीन एल्गर 145 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्को जानेसन ने 36 गेंदों में 10 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज एल्गर को अभी तक आउट नहीं कर पाए हैं. 

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 263 रन, विकेट की तलाश में गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 69 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 263 रन बनाए हैं. डीन एल्गर 142 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्को जानेसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने बॉलिंग के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को लगाया है. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

IND vs SA Test 3rd Day Live: तीसरे दिन के खेल की शुरुआत, बुमराह को मिला ओवर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने जसप्रीत बुमराह को ओवर सौंपा है. दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और मार्को जानेसन बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs SA Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, दक्षिण अफ्रीका ने भारत ने खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 11 रनों की बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 256 रन बनाए थे. टीम पांच विकेट भी गंवा चुकी है. अब तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

बैकग्राउंड

India vs South Africa Live Score Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन तक दक्षिण अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त बना ली. टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए. भारतीय टीम फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरे दिन की शुरुआत में जल्दी ही विकेट लेना चाहेगी. डीन एल्गर दमदार शतकीय पारी के बाद नाबाद लौटे थे. भारतीय गेंदबाज एल्गर को निशाने पर रखेंगे.


टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बना लिए हैं. भारत को शुरुआत तो अच्छी मिली थी. लेकिन डीन एल्गर ने उसकी मुश्किल बढ़ा दी हैं. जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जोर्जी को 28 रनों के स्कोर पर आउट किया था. कीगन पीटरसन को 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. वहीं सिराज ने एडिन मार्करम को आउट किया था. इसके बाद डेविड बेडिंघम और काइल वेरिन भी आउट हो गए थे. 


डीन एल्गर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 211 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. उनकी इस नाबाद पारी में 23 चौके शामिल रहे. एल्गर को दूसरे दिन तक भारतीय गेंदबाज आउट नहीं कर सके. लेकिन अब तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज एल्गर को निशाना बनाना चाहेंगे. एल्गर के आउट होने के बाद भारत का रास्ता आसान हो सकता है.


भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन -


भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा


दक्षिण अफ्रीका - डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.