आर अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट चटका दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत के स्कोर से 117 रनों से पीछे हैं. टीम ने अपनी पहली इनिंग्स में 8 विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए हैं. केशव महाराज और मुथुसामी 3 और 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इससे पहले शतकीय पारी खेल अफ्रीका को आगे बढ़ाते हुए क्विंटन डी कॉक को अश्विन ने 111 रनों पर आउट कर दिया. डीन एल्गर और डी कॉक बेहतरीन साझेदारी कर टीम इंडिया को धीरे धीरे बैकफुट पर ढकेल रहे थे लेकिन तभी चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन कैच ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. वो 160 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकर बने. इसी के साथ जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए.


तीसरे दिन मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने संघर्ष दिखाया और खासकर डीन एल्गर की शानदार पारी से उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ों को मुश्किल में बांधे रखा. आज के दिन के दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाज़ों को महज़ एकमात्र विकेट मिला. मेहमान टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी को अश्विन ने 55 के स्कोर पर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाकर भारत के लिए मुश्किल पैदा कर रही एल्गर के साथ उनकी पांचवे विकेट की साझेदारी को तोड़ा.



लेकिन डू प्लेसी के जाने के बाद क्विंटन डी कॉक आए जिन्होंने भारत के लिए और भी ज्यादा मुश्किलें पैदा कर दीं. एल्गर के साथ मिलकर डी कॉक ने छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर ली है.

इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. जिसके बाद मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को मैच में मुश्किल में फंसा दिया.

मयंक अग्रवाल ने इस मैच में अपने करियर का पहला टेस्ट दोहरा शतक जमाया, जबकि रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाज़ों समेत बाकी बल्लेबाज़ों के योगदान से भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाए थे.