भारत और साउथ अफ्रीका की टीम दो अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विशाखापट्नम में एक-दूसरे से भिड़ेगी. भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच से ही मेहमान टीम पर अपना दबदबा बनाना चाहेगी. इस टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की राह आसान नहीं रहने वाली है.


ऐसे में वाइजग के मैदान के इतिहास को देखें तो मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका के सामने सबसे बड़ी चुनौती स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ होगी.


भारतीय टीम ने विशाखापट्नम में अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारतीय स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने मिलकर कुल 15 विकेट लिए थे. सिर्फ भारतीय स्पिनर्स ही नहीं इस विकेट पर इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था.


भारत के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोइन अली और आदिल ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट हासिल किए थे.


भारतीय स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. मैच की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजों को पिच से भरपूर मदद मिल रही थी. इसके साथ ही इस टर्निंग ट्रैक पर असमान्य उछाल ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था.


ऐसे में इस टर्निंग पिच पर भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए अमोल मजूमदार साउथ अफ्रीका के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. आपको बता दें कि मजुमदार को हाल ही में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है. मजूमदार एक भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्हें उनके डोमेस्टिक प्रदर्शन के लिए जाना जाता है.


आखिरी बार जब भारतीय टीम इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरी थी तो कप्तान विराट कोहली ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को शामिल किया था. इस मुकाबले में तीनों स्पिन गेंदबाजों ने मिलाकर कुल 245 ओवर फेंके थे.


ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कुछ इसी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद कप्तान कोहली के पास अब एक विकल्प है कि वह एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान पर उतरे.


अश्विन और जडेजा के बाद तीसरे स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है. कुलदीप यादव ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के बल्लबाजों को खासा परेशान किया है. ऐसे में यह पूरी संभावना है कि कप्तान कोहली कुलदीप यादव को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह दें सकते हैं.