India vs South Africa T20 Series Ravichandran Ashwin Bhuvneshwar Kumar: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच दिल्ली में आयोजित होगा. इस सीरीज से पहले अगर बॉलिंग रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम पहले नंबर पर आता है. अश्विन भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भारत की मौजूदा टीम में सिर्फ दो गेंदबाज ही ऐसे हैं जो टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. 


टी20 मैचों में भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 6 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. भुवी भारत की मौजूदा टीम में शामिल हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जहीर खान हैं. उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. जबकि हार्दिक पांड्या 5 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वे भी भारत की मौजूद टीम में शामिल हैं. आरपी सिंह ने भी 5 विकेट लिए हैं.


गौरतलब है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कई युवा गेंदबाजों को भी जगह दी है. इसमें रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक शामिल हैं. 


भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट -



  • रविचंद्रन अश्विन - 10 विकेट

  • भुवनेश्वर कुमार - 8 विकेट

  • जहीर खान - 6 विकेट

  • हार्दिक पांड्या - 5 विकेट

  • आरपी सिंह - 5 विकेट


यह भी पढ़ें : Wasim Jaffer To Join BCB: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से जुड़ेंगे पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर, युवा खिलाड़ियों के खेल में करेंगे सुधार


IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खास विश्व रिकॉर्ड पर होगी भारतीय टीम की नजर, जानिए क्या