India vs South Africa 2nd ODI Ranchi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 9 रनों से हरा दिया था. लेकिन अब टीम इंडिया रांची में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. अगर रांची में वनडे रिकॉर्ड को देखें तो यहां टीम इंडिया ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने दो मैचों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने यहां पहला मैच 2013 में खेला था.


भारत ने रांची में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल सका. भारत ने यहां पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में खेला था. इसमें उसने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. जबकि अगले मैच का नतीजा नहीं निकल सका. 


टीम इंडिया ने रांची में तीसरा वनडे श्रीलंका के खिलाफ 2014 में था. इसमें उसे 3 विकेट से जीत मिली. जबकि आखिरी दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने अक्टूबर 2016 में खेले गए मुकाबले में भारत को 19 रनों से हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2019 में इसी मैदान पर उसे 32 रनों से हराया था. अब टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा.


गौरतलब है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज के पहले मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरा मुकाबला रविवार को रांची में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें : VIDEO: पहली बार T20 World Cup खेलने को लेकर हुड्डा-चहल ने बताई फीलिंग, अर्शदीप ने दिया दिलचस्प रिएक्शन


T20 World Cup 2022: दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी पाकिस्तान? जानें टीम की मजबूती और कमजोरियां