IND vs SA:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आज दूसरा मैच रांची में खेला जाएगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका के नए कप्तान केशव महाराज ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम में आज पिछले मैच के कप्तान टेम्बा बवुमा और स्पिनर तबरेज़ शम्सी पूरी तरह ठीक न होने के चलते नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह अफ्रीकी टीम में रीजा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन को शामिल किया गया है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया अपना पहला मैच 9 रनों से गंवा चुकी है. इस मैच में भारतीय टीम जीत के इरादे उतरेगी.


टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव किए हैं. भारत ने शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर को मिका दिया है. शाहबाज अपना डेब्यू मैच खेलने मैदान में उतरेंगे. रवि बिश्नोई और ऋतुराज गायकवाड़ को ब्रेक दिया गया है. ऋतुराज ने पिछले मैच में 42 गेंदों में 19 रनों की एक बहुच स्लो पारी खेली थी. इस पारी को लेकर फैंस ने उनकी जमकर आलोचना भी की थीं.


आइए जानते हैं आज के मैच में क्या हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन


शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज़ अहमद(डेब्यू), कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन


केशव महाराज (कप्तान) क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), जे. मलान, आर हेंड्रिक्स, एडम मार्करम, एच क्लासेन, डेविड मिलर, डब्ल्यू पार्नेल, ब्योर्न फोर्टुइन, कगीसो रबाडा, , एनरिक नोर्टजे.


 


ये भी पढ़ें:


Watch: प्रोफेसर अश्विन ने दिनेश कार्तिक को फ्लाइट के अंदर दी स्पेशल क्रिकेट क्लास, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


IND vs SA: अगर आज भी मिली हार तो साबित होगी सबसे बड़ी नाकामी, टीम इंडिया के नाम दर्ज हो जाएगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड