कप्तान विराट कोहली की धमाकेदार 72 रनों की पारी के मदद से भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही विराट कोहली के नाम इस फॉर्मेट में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक 22 बार 50 या इससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट का यह टी-20 में 22वां अर्द्धशतक भी था. इस मामले में विराट ने अपने ही हमवतन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है.
टी-20 क्रिकेट में रोहित 21 बार 50 या इससे अधिक रन बनाने का का कारनामा कर चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित के नाम कुल 17 अर्द्धशतक और चार शतक शामिल है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में रोहित कुछ खास कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बना ही सके.
वहीं कोहली ने अपनी इस पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के भी लगाए.
इसके साथ ही विराट रनों के मामले में भी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. विराट , रोहित के टी-20 में 2434 रनों से आगे निकल गए हैं. विराट 2441 रन के साथ ही टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
अर्द्धशतकों के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल तीसरे नंबर पर हैं. गप्टिल इस फॉर्मेट में अबतक कुल 16 बार 50 या इससे अधिक रनों के आंकड़े को पार किया है.
वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 इंटनेशनल क्रिकेट में 15 अर्द्धशतक लगाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं जबकि श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान टी-20 में 14 अर्द्धशतक लगाकर पांचवे स्थान पर हैं.
हालांकि मैकुलम और दिलशान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.