India vs South Africa:  साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है. दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया. सीरीज का दूसरा मैच आज मोहाली में खेला जाएगा.


वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम घरेलू मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन उससे पहले हम आपको एक ऐसे दिलचस्प आंकड़े के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होगा.


आज भारत और साउथ अफ्रीका के 11-11 खिलाड़ियों की टक्कर है. लेकिन रनों का ये आंकड़ा जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसके हिसाब से तो भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 नहीं बल्कि सिर्फ 2 खिलाड़ियों के साथ ही उतर जाना चाहिए.


टी-20 क्रिकेट में विराट और रोहित ने अकेले बनाए हैं पूरी साउथ अफ्रीकी टीम से अधिक रन:


विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 2369 रन बनाए हैं, जबकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 2422 रन बनाए हैं. इन दोनों के कुल मिलाकर टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 4791 रन बनाए हैं.


लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि भारत दौरे पर आई मौजूदा साउथ अफ्रीका की टीम के सभी खिलाड़ियों के रन मिलाकर भी रोहित और विराट के रनों से लगभग 1600 रन कम हैं. मौजूदा भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम के कुल मिलाकर 3174 रन हैं.


जिसमें से साउथ अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 887 रन बनाए हैं, डेविड मिलर के इसमें से सबसे अधिक 1291 रन हैं. वहीं रासी वान डर डुसैन के कुल 253 रन हैं. इसके अलावा रीज़ा हैंड्रिक्स ने मिलर और डीकॉक के बाद सबसे अधिक 559 रन बनाए हैं.


ऐसे में अगर पूरी टीम के रन को मिला दिया जाए तो वह सिर्फ 3174 है जिसमें 2990 रन मिलर, डीकॉक, हैंड्रिक्स और डुसैन ने बनाए हैं.


लेकिन अब देखना ये होगा कि टी-20 सीरीज़ में किस तरह से साउथ अफ्रीकी टीम मिलकर भारत के मजबूत बल्लेबाज़ी लाइनअप को संभालती है.


टीम:


भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.


दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.