India vs South Africa 2nd T20I Guwahati: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. अब अगला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यहां टीम इंडिया का अभी तक का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. भारत ने यहां अभी तक दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उसे एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. लेकिन इस बार रिजल्ट अलग हो सकता है.


भारत ने गुवाहाटी में अभी तक दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान एक मैच में हार का सामना किया है. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. इस मैदान पर भारत को ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर 2017 में 8 विकेट से हराया था. जबकि इसके बाद जनवरी 2020 में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला गया. लेकिन यह मुकाबला खेला नहीं जा सका. हालांकि इस बार टीम इंडिया नतीजा बदल सकती है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज की है. लिहाजा टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. 


गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2022 से पहले टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों को आजमा रही है. भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. यहां विश्वकप खेला जाना है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हैं. लेकिन उनके विश्वकप में खेलने को लेकरअभी भी संशय बना हुआ है. 


यह भी पढ़ें : Babar Azam Record: बाबर ने विराट कोहली की इस खास मामले में की बराबरी, नंबर 3 पर हैं रोहित शर्मा


Virat Kohli Record: कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में जड़े हैं सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक, टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय