India vs South Africa Playing Xi Match Preview Johannesburg Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल (3 जनवरी) से शुरू हो रहा है. यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां अब तक दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान दो मैच भारत ने जीते और तीन ड्रॉ रहे. रिकॉर्ड्स को देखें तो यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन अगला मैच टक्कर का हो सकता है. टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में संभवत: एक बदलाव कर सकती है. पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा.


टीम इंडिया ने सेंचुरियन टेस्ट में जीत हासिल की थी. लिहाजा प्लेइंग इलेवन में किसी भी बदलाव की गुंजाइश कम है. हालांकि अगर इसके बावजूद भी बदलाव होता है तो टीम मैनेजमेंट एक और बैट्समैन को शामिल कर सकता है. भारत के पास दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो कि मैदान पर अपने प्रदर्शन से खेल का रुख बदलने में सक्षम हैं.


Watch Video: पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा कारनामा, डेब्यू मैच के पहले ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट चटकाए


जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स की पिच और कंडीशन की बात करें तो यहां निश्चित तौर पर गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा. हालांकि इसके बावजूद बल्लेबाजों को ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौसम की बात करें तो मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश हो सकती है. इससे खेल पर प्रभाव भी पड़ेगा. रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो द वांडरर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा नहीं रहा है. वह यहां भारत के सामने तो हारी ही है, इसके अलावा अन्य टीमों ने भी उसे हराया है. दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले 31 में से 11 टेस्ट मैच हारे हैं.


IND vs SA 2nd Test: अगर ऐसा हुआ तो स्टीव वॉ की बराबरी कर लेंगे विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय


संभावित प्लेइंग इलेवन -


भारत - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


दक्षिण अफ्रीका - डीन एल्गर (कप्तान), एडिन मार्करम, कीगन पीटरसन, वैन डेर ड्यूसेन, तेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), वियान मुलडर/मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एन्गिडी.