Johannesburg Test: दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) के मुताबिक, वांडरर्स की विकेट पर अगले 3 दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि यह विकेट धीरे-धीरे बल्लेबाजों के लिए और मुश्किल होती जाएगी. 


पीटरसन ने जोहान्सबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन 62 रन की पारी खेली. वे दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने फिफ्टी लगाई और अपनी टीम को भारतीय पारी के स्कोर से आगे तक लेकर गए. दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 27 रन की लीड मिली थी.


मैच के बाद पीटरनसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि बाकी बचे मैच के लिए यह विकेट और मुश्किल होती जाएगी. निश्चित तौर पर इसमें आगे सुधार नहीं होगा. भारतीय टीम यहां से जितने ज्यादा रन जुटाएगी, हमारे लिए उतनी ही ज्यादा कठिनाई बढ़ती जाएगी.'


अच्छा गेंदबाजी आक्रमण


पीटरसन ने कहा, 'हम जिनका सामना कर रहे हैं उनके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है. ऐसे में मैं कहना चाहूंगा कि अगर हमें 200 के अंदर का लक्ष्य मिलता है तो यह बेहतर होगा. यहां से जितना ज्यादा लक्ष्य बढ़ेगा, मैच हमसे उतना ही दूर जाएगा.'


पीटरसन ने आगे कहा, 'भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मैं अपनी पारी से खुश हूं लेकिन अगर टीम को बेहतर स्थिति में लाने के लिए कुछ और रन जोड़ पाता तो अच्छा होता.'


दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 85 रन बनाकर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे. फिलहाल टीम इंडिया के पास 58 रन की लीड है और पुजारा-रहाणे की जोड़ी क्रीज पर है.


यह भी पढ़ें..


IND vs SA: जोहान्सबर्ग में हर बार अलग कप्तान के साथ उतरी है टीम इंडिया, यहां 6 टेस्ट में मिले 6 कप्तान


Ashes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 140 साल में 56 बार टकराए हैं इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा है रिकॉर्ड