IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम अब दूसरे टेस्ट की तैयारी में लगी हुई है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाना है. कैप्टन विराट की लीडरशिप में भारतीय टीम की नजर दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट सीरीज जीत पर टिकी हुई है. आज तक भारतीय टीम यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पायी है. कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के डर के बीच सीरीज शुरू हो रही है. स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बैन है. ऐसे में क्रिकेट फैंस यह सीरीज ऑनलाइन और ब्रॉडकास्ट चैनल पर ही देख सकेंगे. मैच कब और कहां देख सकते हैं? पढ़ें..
1. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दी वांडरर्स स्टेडियम, जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.
2. मैच कितनी बजे शुरू होगा?
मैच 3 जनवरी की दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
3. मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी, इंग्लिश और अन्य भारतीय भाषाओं के अलग-अलग चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
4. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी-हॉटस्टार एप पर होगी. यहां लाइव देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा.
5. दोनों टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं?
भारत की टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम:
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, कागिसो रबाडा, सारेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसें, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, डुआने ओलिवर, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेल्टन
यह भी पढ़ें..
GoodBye 2021: यादगार रहेगा साल 2021, क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार भारत ने हासिल किया यह मुकाम
Watch: पुजारा को पकड़-पकड़कर नचाते दिखे अश्विन और सिराज, सेंचुरियन में कुछ ऐसे मना जीत का जश्न