India vs South Africa 3rd T20, Team India Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो का है, क्योंकि अगर ऋषभ पंत की टीम यह मैच हारती है तो वो सीरीज गंवा देगी. आइये जानें इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


पहले दो टी20 में टीम इंडिया को मिली हार


टीम इंडिया ने दिल्ली में खेला गया पहला टी20 सात विकेट से और कटक में खेला गया दूसरा विकेट 4 विकेट से गंवा दिया. ऐसे में अब सीरीज में बने रहने के लिए मेजबान टीम को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. 


बड़े बदलाव कर सकते हैं ऋषभ पंत


तीसरे टी20 में कप्तान ऋषभ पंत कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पहले टी20 में 23 और दूसरे मैच में एक रन ही बना सके. ऐसे में तीसरे और अहम मुकाबला में उनकी जगह वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 


अक्षर पटेल की जगह लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है. वहीं आवेश की जगह स्पीडस्टार उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिल सकता है. हालांकि, अर्शदीप सिंह भी प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं. 


तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल. 


PAK vs WI: मुल्तान वनडे में मास्क-चश्मा लगाने पर मजबूर हुए विंडीज खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह


Hardik Pandya से पहले इस टीवी स्टार की गर्लफ्रेंड थीं नताशा, नाइट क्लब में हुई थी भारतीय ऑलराउंडर से पहली मुलाकात