एक्सप्लोरर
Ind vs SA 3rd T20I: कप्तान डी कॉक की 79 रनों की पारी की बदौलत, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, सीरीज हुई ड्रॉ
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंग्लुरू में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीक ने भारत को हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म कर दिया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंग्लुरू में खेले जा रहे है तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से मात दे दिया है. मैच के हीरो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक रहे जिन्होंने 79 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. एक तरफ जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन टीम का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया था. पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 134 रन ही बना पाई थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी आई जहां टीम के कप्तान ने बावूमा और हेंड्रिक्स के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी.
भारत की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम का टॉप ऑर्डर 100 रन भी नहीं जोड़ पाया. भारतीय टीम को पहला झटका 2.2 ओवर में 22 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (9) के रूप में लगा. इसके बाद शिखर धवन (36) और कप्तान विराट कोहली (9) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की.
हालांकि यहां विराट के आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई और धीरे धीरे सभी बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे. इस दौरान हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने टीम को थोड़ी संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी कोशिश काम नहीं आई और पूरी टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई.
गेंदबाजी के मामले में हार्दिक पंड्या ही सिर्फ एक विकेट ले पाए बाकी किसी भी गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिल पाया. वहीं दीपक चहर, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी भी टीम इंडिया की कोई मदद नहीं कर पाए. बता दें कि धर्मशाला में पहला टी20 धुलने के बाद दूसरे टी20 में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन तीसरे टी20 में भारतीय टीम पूरी तरह से फेल रही जहां अंत में सीरीज ड्रॉ रही. इस दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये सीरीज 1-1 के बराबरी पर खत्म हुई. ये थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी. दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुक्वायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टिन, कैगिसो रबाडा, ब्यूरेन हेंड्रिक्स और तबरेज शम्सी.Captain de Kock (79*) guides South Africa to a 9-wicket win. The series ends with a 1-1 reading #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/FvhZuGfnCU
— BCCI (@BCCI) September 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion