भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंग्लुरू में खेला जा रहा है. यहां विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जो पूरी तरह गलत साबित हुआ और एक भी भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया. शुरू में ही रोहित शर्मा 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि उनके साथ ओपनिंग करने आए शिखर धवन ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए लेकिन वो भी ताबड़तोड़ 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान विराट और धवन के बीच कुछ रनों की साझेदारी देखने को मिली थी. लेकिन वो भी ज्यादा समय के लिए नहीं चल पाई.
विराट कोहली ने पिछले मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी इसे देखकर लग रहा था कि वो पारी को एक बार फिर संभाल लेंगे लेकिन वो भी एक गलत शॉट खेलकर कैच आउट हो गए. उन्होंने 9 रन बनाए. इसके बाद एक ऐसा बल्लेबाज क्रीज पर आया जिसके फॉर्म और खराब शॉट सेलेक्शन को लेकर बार बार सवाल उठ रहे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं रिषभ पंत की. पंत शुरू में संभलकर खेल रहे थे लेकिन अंत में वो भी गलत शॉट खेलकर कैच आउट हो गए. पंत ने 20 गेंदों में 19 रन बनाए.
इसके बाद श्रेयस अय्यर से टीम को उम्मीदें थी. अय्यर काफी पहले से फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन वो भी टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद पंड्या भाई क्रीज पर आए लेकिन तभी कृणाल पंड्या 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पारी को हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने कुछ हद तक संभाला लेकिन 19 रन बनाकर जडेजा और अंत में 14 रन बनाकर पंड्या भी आउट हो गए. ऐसे में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में कुल रन 134 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 20 ओवरों में 135 रन बनाने हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अगर आज टीम इंडिया इस मैच पर भी कब्जा कर लेती है तो वो सीरीज जीत जाएगी. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम चाहेगी कि वो इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करे. हालांकि नए प्लेयर्स के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए ये टारेगट थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है.
दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुक्वायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, ब्योर्न फोर्टिन, कैगिसो रबाडा, ब्यूरेन हेंड्रिक्स और तबरेज शम्सी.
Ind vs SA 3rd T20I: नहीं चल पाया भारत का एक भी बल्लेबाज, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 135 रन
ABP News Bureau
Updated at:
22 Sep 2019 08:39 PM (IST)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की जहां टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और पूरी टीम सिर्फ 134 रन ही बना पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -