भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है. यहां खराब रोशनी के कारण मैच का दूसरा दिन खत्म हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका की टीम अब कल सुबह से बल्लेबाजी करेगी. यहां टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं.

टीम इंडिया ने कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था इस दौरान टीम के तीन टॉप के बल्लेबाज 39 रनों पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित और रहाणे की जोड़ी ने टीम को संभाला और टीम का स्कोर 300 के पार लेकर गए. लेकिन तभी शतक लगाने के बाद रहाणे आउट हो गए.

इसके बाद क्रीज पर रोहित का साथ जडेजा ने भरपूर तरीके से दिया. इसकी मदद से रोहित ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा और 212 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में जडेजा, साहा और उमेश यादव की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी 497 रनों पर घोषित कर दिया. इस दौरान टीम इंडिया के 9 विकेट गिरे थे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने आई जहां टीम को पहला ही बड़ा झटका शमी ने दिया और उन्हें 0 पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उमेश ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद गेंदबाजी में टीम को विकेट दिलाई और डी कॉक को पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच को रद्द करना पड़ा. जहां दक्षिण अफ्रीका अभी भी 488 रनों से पीछे है.