भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है. भारत ने आखिरी टेस्ट एक इनिंग और 202 रनों से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम के गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम ने इस टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का ये आखिरी मैच था जहां टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 12 गेंदों के भीतर ही ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की टीम इससे पहले एक पारी और कुछ रनों से  साल 1935/36 में दो या उससे ज्यादा टेस्ट हारी थी वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.


भारतीय टीम ने कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को सिर्फ 162 रनों पर ही समेट दिया जहां टीम इंडिया ने अफ्रीका को फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद वापस अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई. लेकिन इस बार भी भारतीय गेंदबाजों ने ठीक वैसा ही प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 132 रन पर 8 विकेट गिरा दिए थे. आज टीम इंडिया को जीत के लिए बस 2 विकटों की जरूरत थी और टीम इंडिया ने इस जल्द ही लेकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका के लिए ये सीरीज किसी बुरे सपने जैसी थी.







तीसरे टेस्ट मैच में अफ्रीका की टीम लगातार बैकफुट पर थी. पहले रोहित शर्मा और रहाणे की साझेदारी ने अफ्रीका पर दबाव बनाया तो वहीं रोहित के दोहरे शतक ने टीम इंडिया को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफलता दिलाई. इसके बाद बाकी का काम टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया. भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाए और अपनी पारी को घोषित कर दी.
गेंदबाजी की अगर बात करें तो पहली पारी में उमेश यादव ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए. वहीं शमी, नदीम और जडेजा को 2-2 विकेट मिले. दूसरे पारी की अगर बात करें तो शमी को 3, उमेश को 2, जडेजा को 2 और अश्विन और नदीम को 1-1 विकेट मिले.