IND Vs SA 4th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज राजकोट में पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है. अफ्रीकी टीम की नज़र चौथे मुकाबले में ही सीरीज अपने नाम करने पर है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने दावा किया कि उनकी टीम इस मुकाबले को फाइनल की तरह की लेगी.


हालांकि एनरिक नॉर्टजे ने स्वीकार किया कि वह अभी भी अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं. वह चोट लगने के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद वह लगभग पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. नॉर्टजे ने आईपीएल 2022 के फ्रेंचाइजी के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की. फिर, उन्हें अपना पहला मैच खेलने लगभग एक महीने का समय लगा.


9.71 की इकॉनमी रेट से छह मैचों में नौ विकेट के साथ टूर्नामेंट का अंत करने के बाद नॉर्टजे ने भारत के खिलाफ चल रही टी20 श्रृंखला में 9.50 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट हासिल किए हैं. राजकोट में चौथे टी20 से पहले नॉर्टजे ने कहा, "मैं अभी अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं और मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा हूं. यह धीरे-धीरे शारीरिक रूप से ठीक हो जाऊंगा, जहां मैं पिछले साल आईपीएल में और विश्व कप की शुरूआत में था, इसलिए अभी भी में उसके लिए कोशिश कर रहा हूं."


अफ्रीका के पास है सीरीज जीतने का मौका


दक्षिण अफ्रीका ने विशाखापत्तनम में 48 रन से हारकर श्रृंखला जीतने में असमर्थ होने के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच में प्रवेश किया. शुक्रवार का मैच उन्हें अपने 2-1 के स्कोर को अजेय में बदलने का मौका देगा.


नॉर्टजे ने आगे कहा, "मैंने आखिरी मैच में भी कहा था कि यह हमारे लिए एक फाइनल की तरह है. हमने स्पष्ट रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इसलिए, शायद फिर से यह हमारे लिए फाइनल जैसा होगा. यह दूसरा मौका है लेकिन हमें जल्द से जल्द श्रृंखला में अजेय बढ़त बनानी होगी."


Harshal Patel: भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल बोले, मेरे पास उमरान मलिक जैसी स्पीड नहीं, लेकिन...