India vs South Africa, 5th T20I Bengaluru: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जबकि भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. टीम इंडिया ने 3.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो सका. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत टीम ने मैच रद्द होने से पहले 28 रन बना लिए थे. इस दौरान ओपनर ईशान किशन ने 7 गेंदों में 15 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के भी लगाए. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले नाबाद रहे. जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि इसके बाद बारिश लगातार होती रही. इस वजह से मैच नहीं खेला जा सका. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. 


टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में खेले गए इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत लिया. जबकि कटक में खेला गया दूसरा मैच अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट से जीता. इसके बाद भारत ने पासा पलटा. टीम इंडिया ने तीसरा मैच 48 रनों से जीता. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. सीरीज का चौथा मैच राजकोट में खेला गया, जिसे भारत ने 82 रनों से जीता. इसके बाद आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. 






यह भी पढ़ें : IND vs SA 5th T20: Ishan Kishan ने बैंगलोर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, कोहली-राहुल की खास लिस्ट में बनाई जगह


IND vs SA 5th T20: Rishabh Pant फिर से हारे टॉस, लोगों ने कोहली को याद कर ऐसे किया ट्रोल