India vs South Africa 5th T20I Pitch Report Weather Update Bengaluru: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को बैंगलोर में खेला जाएगा. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला निर्णायक साबित होगा. इस सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. लिहाजा आखिरी मुकाबला निर्णायक साबित होगा. इस मैच से पहले आपके लिए यह जानना भी अहम है कि रविवार को मौसम कैसा रहेगा और इसके साथ-साथ पिच का मिजाज क्या होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बैंगलोर में बारिश हो सकती है. हालांकि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का स्टाफ इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. अगर बारिश हुई तो मैदान पर कुछ ही देर में कवर्स आ जाएंगे और इसके साथ-साथ बारिश रुकने पर ग्राउंड क्लियर भी कर दिया जाएगा. अगर पिच की बात करें तो यह मैदान हाई स्कोर के लिए जाना जाता है. यहां का मैदान भी छोटा है. सीरीज के फाइनल मैच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. उन्हें ग्रिप मिलेगी.
टीम इंडिया ने बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 2 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिर्फ एक टी20 मैच खेला गया है, जिसे अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से जीत लिया था. लिहाजा भारत को फाइनल मैच में संभव है कि दक्षिण अफ्रीका से कड़ी टक्कर मिले.
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश के लिए रजत पाटिदार ने इस सीजन में किया खतरनाक प्रदर्शन, एक शतक के साथ जड़े 5 अर्धशतक