IND vs SA 5th T20: फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को दे सकती है जगह, जानें कौन होगा बाहर
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का फाइनल मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
India vs South Africa 5th T20 M.Chinnaswamy Stadium Bengaluru: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को बैंगलोर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. इसलिए यह निर्णायक मुकाबला साबित होगा. टीम इंडिया इस मैच के प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है. टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा इस मैच से बाहर हो सकते हैं. उनकी गैर मौजूदगी में केशव महाराज को कप्तानी मिल सकती है.
टी20 सीरीज का चौथा मैच राजकोट में खेला गया था. इसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. भारत के लिए दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था. कार्तिक ने अर्धशतक लगाया था. भारत की बॉलिंग यूनिट भी संतुलित नजर आती है. इसलिए संभवत: कप्तान ऋषभ पंत के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा पिछले मैच के दौरान रिटायर्ड हर्ट हुए थे. वे चोटिल हो गए थे. बावुमा भुवनेश्वर कुमार की गेंद से चोटिल हुए थे. ऐसे में संभव है कि उनकी जगह किसी और प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. अगर बावुमा नहीं खेले तो केशव महाराज को कप्तानी मिल सकती है.
संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान) हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी
यह भी पढ़ें : IPL से पहले स्थानीय टूर्नामेंट में खुले विकेट पर खेलते थे दिनेश कार्तिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया खुलासा