IND vs SA: एबी डिविलियर्स को है विराट कोहली की बैटिंग का इंतजार, बताया क्यों इस बार दिखेगा बेस्ट परफॉर्मेंस
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. विराट कोहली इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.
India vs South Africa Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले टी20 और वनडे का भी आयोजन होगा. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली वनडे और टी20 में नहीं खेलेंगे. उन्होंने ब्रेक लिया है. कोहली टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि हम टेस्ट में कोहली के बेहतरीन परफॉर्मेंस को देख पाएंगे.
कोहली ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अब वे एक बार फिर से मैदान पर उतरेंगे. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक डिविलियर्स ने कहा, ''हम विराट कोहली का बेस्ट परफॉर्मेंस देखेंगे. मुझे मैदान पर खिलाड़ियों में दिखने वाली गर्मी का इंतजार है. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को सावधान रहना होगा. भारतीय टीम वर्ल्ड क्लास है.''
अगर कोहली के अब तक के टेस्ट परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. कोहली ने 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 29 शतक और 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं. कोहली ने 29 अर्धशतक भी लगाए हैं. अगर कोहली के वनडे के रिकॉर्ड को देखें तो वह भी काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 292 मैचों में 13848 रन बनाए हैं. इस दौरान 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं.
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से आयोजित होगा. यह मैच केपटाउन में खेला जाएगा.
भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th T20I: बेंगलुरु में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, यहां खूब बरसते हैं रन; जानें पिच का मिजाज और मैदान के आंकड़े