IND vs SA: अजिंक्य रहाणे से छीनी गई उपकप्तानी, टेस्ट टीम में मिली जगह, लेकिन प्लेइंग इलेवन से रह सकते हैं बाहर
India Tour Of South Africa: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे.
India Squad For South Africa Test Series: बुधवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया. भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को भी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम के उपकप्तान के पद से हटा दिया गया. रहाणे की जगह रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रहाणे को भले ही टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था.
पिछले 10 टेस्ट में रहाणे ने बनाए सिर्फ 320 रन
पिछले 10 टेस्ट में रहाणे का बल्ला खामोश रहा है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 320 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में रहाणे ने 39 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट में रहाणे ने 109 रन बनाए थे. पिछले 10 टेस्ट में रहाणे के बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा.
प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं रहाणे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में रहाणे प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं. इस टेस्ट में केएल राहुल, शुभमन गिल, और मयंक अग्रवाल में से कोई एक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और फिर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करेंगे. वहीं इसके बाद पांच नंबर पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं.
अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. ऐसे में रहाणे का प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना लगभग तय है.