IND vs SA: Arshdeep Singh ने खतरनाक गेंदबाजी से एक ही ओवर में लिए दो विकेट, देखें वीडियो
Arshdeep Singh VIDEO: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पर्थ में जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही.
India vs South Africa Arshdeep Singh T20 World Cup 2022: भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खतरनाक गेंदबाजी की. अर्शदीप ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत को बेहद खराब कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने वीडियो को ट्वीट किया है. भारत मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 134 रनों का लक्ष्य दिया है.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ओपनिंग करने आए. इस दौरान पारी का दूसरा ओवर अर्शदीप करने पहुंचे. अर्शदीप ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर डिकॉक को अपना शिकारा बनाया. वे 3 गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अर्शदीप ने तीसरी गेंद पर रिली रोसो को भी पवेलियन भेज दिया. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
गौरतलब है कि भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 133 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 में भारत का यह तीसरा मैच है. इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराया था. इसके बाद भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर को बांग्लादेश से होगा. टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच जिम्ब्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को मेलबर्न में खेलेगी.
झकास start ft. Arshdeep! 🤌✨#OneFamily #INDvSA #T20WorldCuppic.twitter.com/p1OWRxW3Mk
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 30, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs SA: Suryakumar Yadav ने गंभीर-युवराज की लिस्ट में बनाई जगह, टी20 विश्वकप में जड़े लगातार दो अर्धशतक