विराट कोहली के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 पर अपना कब्जा जमा लिया. अब तीसरा टी20 कल बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दीपक चहर और विराट कोहली ने दूसरे टी20 में दमदार प्रदर्शन किया था जहां भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी.


अब तीसरे टी20 को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि बारिश मैच का पूरा मजा खराब कर सकती है. ताजा मौसम अपडेट की अगर बात करें तो बैंगलोर में फिलहाल हल्की हल्की बारिश हो रही है और रविवार को ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

मौसम के लेकर ये कहा जा रहा है कि अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कर्नाकट, तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है. हालांकि अगर हम मौसम पर नजर डाले तो 30-40% तक बारिश मैच के दौरान हो सकती है. यानी की मैच को बीच में रोका और फिर शुरू किया जा सकता है.

पहले टी20 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जिसका आयोजन धर्मशाला में किया गया था. शुरू से ही वहां बारिश के आसार थे. हालांकि अंत ज्यादा बारिश होने के बाद बीच में बारिश रूकी लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई जिससे मैच को अंत में रद्द कर दिया गया.