India vs South Africa Bowler Anrich Nortje Ruled Out: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इससे ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टे चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. एनरिच की चोट को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले से चोट से जूझ रहे फ़ास्ट बॉलर एनरिच सीरीज से पहले फिट नहीं  हो पाए हैं और लंबी सीरीज में ज़्यादा वर्क लोड लेने की स्थिति में नही हैं. एनरिच रिकवरी के लिए अब स्पेशलिस्ट के साथ काम करेंगे.


एनरिच के करियर पर नजर डालें तो वह काफी प्रभावी रहा है. वे टेस्ट और वनडे मैचों के साथ-साथ टी20 मैचों में भी फिट बैठते हैं. एनरिच दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स और केप टाउन ब्लिट्ज के लिए भी खेल चुके हैं.


राइट आर्म फास्ट बॉलर एनरिच ने अक्टूबर 2019 में भारत के साथ हुई सीरीज से टेस्ट में डेब्यू किया था. इस मैच में उन्हें एक भी विकेट हाथ नहीं लगा था. इस सीरीज में भी उन्हें मात्र एक विकेट मिला था. एनरिच ने वनडे में मार्च 2019 में श्रीलंका के साथ हुई सीरीज से डेब्यू किया. इसके बाद वे कई बार दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला चुके हैं. 


एनरिच ने अब तक 12 टेस्ट मैचों में 47 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. एनरिच ने 12 वनडे मैचों में 22 विकेट झटके हैं. इस साथ-साथ 16 टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने लिस्ट ए के 45 मैचों में 73 विकेट लिए हैं. 






बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला सेंचुरियन में होगा. वहीं इस सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच 19 जनवरी, 21 जनवरी और 23 जनवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे.