South Africa vs India: बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल खत्म, एक भी गेंद नहीं खेल पाए भारतीय बल्लेबाज
Centurion Test South Africa vs India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरे दिन बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका. भारत ने पहली पारी में अभी तक 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं.
![South Africa vs India: बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल खत्म, एक भी गेंद नहीं खेल पाए भारतीय बल्लेबाज india vs south africa centurion 2nd day test washed rain South Africa vs India: बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल खत्म, एक भी गेंद नहीं खेल पाए भारतीय बल्लेबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/cecd1eee5dd55762c34c2c00bae56aca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa Centurion Test 2nd Day Washed Out: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सेचुरिंयन में खेला जा रहा टेस्ट मैच दूसरे दिन बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका. 26 दिसंबर से शुरू हुआ यह मुकाबला दूसरे दिन बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका और स्टम्प्स की घोषणा करनी पड़ी. इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे अभी नाबाद हैं और अगले दिन खेल शुरू होने पर पारी को फिर से शुरू करेंगे.
सेंचुरियन में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. इस दौरान मैदान पर लगातार कवर्स रहे. दोपहर में एक बार मैच के शुरू होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन तभी फिर से बारिश शुरू हो गई. इस तरह से टीम इंडिया अपनी पहली पारी को दूसरे दिन नहीं खेल सकी. आज एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी. लिहाजा दूसरे दिन के खेल को खत्म करने का फैसला लिया गया.
Unfortunately, due to the large volume of rain today at Centurion, play has been called off for the day. #SAvIND pic.twitter.com/NQ5Jbc8MlJ
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021
बता दें कि पहले दिन ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. राहुल ने नाबाद 122 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 248 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का भी लगाया. जब कि मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए. टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 35 रनों का योगदान दिया. अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद रहे. रहाणे ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)