IND Vs SA: जानें- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
IND Vs SA: इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा.
IND Vs SA: न्यूजीलैंड दौरे से वापस लौटने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता में होगा. हालांकि अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का एलान नहीं किया गया है.
इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले साल अक्टूबर में ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज और टेस्ट सीरीज खेली गई थी. अब दोनों टीमों के बीच 12 मार्च को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला वनडे खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में होगा. सीरीज का आखिरी मैच 18 मार्च को कोलकाता के ईडन-गार्डन स्टेडियम में खेला जाना है. वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे.
इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन, आलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में खेली गई वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वह न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं जा पाए. वहीं हार्दिक पांड्या पिछले पांच महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. भुवनेश्वर कुमार को पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
IND Vs SA: धवन की हो सकती है वनडे टीम में वापसी, इन स्टार खिलाड़ियों को भी मिलेगी जगहइनकी छुट्टी होना तय
न्यूजीलैंड दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल, शिवम दुबे, केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर की टीम से छुट्टी होना तय माना जा रहा है. ये सभी खिलाड़ी पिछली कुछ सीरीज में मिले मौकों का फायदा उठाने से पूरी तरह से चूकते रहे हैं.
IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए टीम का एलान किया, डु प्लेसिस की हुई वापसी