टी-20 सीरीज के लिए अमूल ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ किया करार
भारतीय दुग्ध कंपनी अमूल ने भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ टी-20 सीरीज के लिए करार किया है.
तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने करार किया है. अमूल तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम के साथ करार किया है. इस करार के तहत सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटरों की जर्सी के पीछे अमूल का लोगो होगा.
अमूल के डायरेक्टर डॉ. आरएस सोढ़ी ने कहा, ‘‘आगामी टी-20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के एशियाई साझेदार के रूप में जुड़ने पर अमूल को बहुत गर्व है.’’
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम से पहले भी अमूल ने दो विदेशी टीमों के साथ करार चुकी. अमूल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 2017 में करार किया था.
इसके अलावा इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट विश्व कप में अमूल ने अफगानिस्तान की टीम के साथ किया था.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहल मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन भारी बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया. सीरीज के बाकी बचे दो मैच 18 और 22 सितंबर को खेला जाना है.
दूसरा मैच मोहली में खेला जाएगा जबकि आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में होगा.
टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. टेस्ट मैचों की शुरुआत 2 अक्टूबर से विशाखापट्नम में होगा. पहला मैच में 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.
सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 से 23 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा.