IND vs SA: लगातार चार दिन बारिश होने के बावजूद कैसे दिल्ली में हो पाया मैच, क्यूरेटर्स ने किया अद्भुत काम
India vs South Africa: दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. फिर भी मंगलवार को यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे खेला गया.
IND vs SA: बीते मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया था. इस मैच से पहले लगातार चार दिन दिल्ली में जमकर बारिश हुई थी और मैच के दिन भी सुबह बारिश हुई थी. लगातार इतनी बारिश के बीच केवल दो घंटे ही धूप खिली थी और इसमें वनडे मुकाबला कराना काफी बड़ी चुनौती थी.
हालांकि, मैदान के क्यूरेटर ने शानदार काम किया और बिना कोई ओवर की कटौती के मैच खेला जा सका. मैदान के क्यूरेटर अंकित दत्ता और बीसीसीआई के क्यूरेटर सुनील चौहान ने मिलकर शानदार काम किया और केवल 45 मिनट की देरी से ही मैच को बिना ओवर घटाए शुरू कराया जा सका. दिल्ली की पिच को धीमी और गेंद नीचे रहने वाली कुछ के रूप में जाना जाता था, लेकिन अंकित ने पिच के स्वभाव को बदला है.
सात साल से कोटला में काम कर रहे अंकित ने पिच के स्वभाव को बदलने के साथ ही आउटफील्ड में भी काफी काम किया है. आउटफील्ड में किए गए काम की वजह से ही इतनी अधिक बारिश के बावजूद मैदान पर गड्ढे नहीं हुए और मुकाबला खेला जा सका. मैच काफी लो स्कोरिंग रहा था जहां शुरुआत में गेंद कुछ नीची रह रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा गेंद और बल्ले का मिलन अच्छे से होने लगा. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने अच्छी गति से गेंद को निकाला. छोटे स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने 19.1 ओवर्स में ही मैच अपने नाम कर लिया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: वनडे सीरीज में दिखा संजू सैमसन का जलवा, अश्विन बोले- 'दमदार होगा सैमसन: चैप्टर-2'