IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुए ड्वेन प्रिटोरियस
Dwaine Pretorius Ruled Out: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके अंगूठे में चोट लगी है.
Dwaine Pretorius Ruled Out India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले करारा झटका है. टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. प्रिटोरियस के बाएं अंगूठे में चोट लगी है. इसी वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. प्रिटोरियस इंदौर में खेले गए टी20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान चोटिल हुए थे.
प्रिटोरियस का टीम से बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. उनके बाहर होने को लेकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्वीट किया. टीम ने ट्विटर पर लिखा, ''ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं.
गौरतलब है कि प्रिटोरियस को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच में गेंदबाजी का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट लिए थे. अगर उनके ओवर ऑल प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35 विकेट झटके हैं. इसके साथ-साथ वे 17 पारियों में 261 रन भी बना चुके हैं. प्रिटोरियस ने 27 वनडे मैचों में 35 विकेट िए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 पारियों में 192 रन भी बनाए हैं.
#PROTEAS SQUAD UPDATE 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 6, 2022
All-rounder Dwaine Pretorius has been ruled out of the three-match ODI series against India and the proceeding ICC Men’s T20 World Cup due to a fracture of his left thumb.#BePartOfIt pic.twitter.com/SZqvx0x5Ro
यह भी पढ़ें : IPL में खेलने से कगीसो रबाडा को पता चली टीम इंडिया की कमियां, बताया कैसे मिला और ज्यादा फायदा
IND vs SA: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, ऋतुराज को मिला डेब्यू का मौका