T20 World Cup 2024 IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान बारिश की वजह संभावना है. अगर मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ तो फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा. लेकिन एक राहत की बात यह है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. टीम इंडिया शनिवार शाम मैदान पर उतरेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें काफी मजबूत स्थिति में है. लिहाजा मुकाबला टक्कर का होगा.


शनिवार को बारबाडोस में बारिश की संभावना है. वेदर अंडरग्राउंड की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दिन बारबाडोस में 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है. दिन की शुरुआत में आसमान में बादल होंगे. इसके बाद बारिश हो सकती है. अगर बारिश की वजह से शनिवार को मैच नहीं हुआ तो यह रिजर्व डे पर खेला जाएगा.


अगर रिजर्व डे पर भी नहीं खेला गया फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन -


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को कम से कम 10-10 ओवर का मैच हो सकता है. लेकिन बारिश की वजह से यह भी संभव नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर खेला जाएगा. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसा पहले भी हो चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. लिहाजा अगर दोनों दिन मैच रद्द हुआ तो इस बार भी ऐसा हो सकता है.


टीम इंडिया की टेंशन बना सकते हैं कोहली-दुबे -


भारत के लिए रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों ने इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए हैं. कोहली बतौर ओपनर फ्लॉप रहे हैं. दुबे भी कुछ खास नहीं कर सके हैं. लिहाजा फाइनल में ये दोनों ही खिलाड़ी भारत की टेंशन बढ़ा सकते हैं. हालांकि कोहली के साथ यह है कि वे फील्डिंग के मामले में भी टॉप पर है. अगर फाइनल में उनका बल्ला चल गया तो यह भारत के लिए राहत की बात होगी.


यह भी पढ़ें : IND vs SA Final: भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच में बारिश आई तो क्या होगा? जानें चैंपियन के लिए क्या होगा गणित