भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच से पहले चेतावनी दे दी है. पंत को एक शानदार टैलेंट बताते हुए गंभीर ने कहा है कि उन्हें चिंता करनी चाहिए क्योंकि लिस्ट में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं जो पंत को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

गौतम गंभीर का कहना ये है कि अगर पंत ने अपने आप में सुधार नहीं किया तो उन्हें सैमसन रिप्लेस कर सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर पंत ने 0,4 और 65 रनों की पारी खेली थी. गंभीर ने सैमसन को अपना फेवरेट बताया है.

बता दें की धोनी की नामौजूदगी में पंत को ही भारतीय टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है लेकिन फिलहाल वो अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं वहीं कई पूर्व क्रिकेट भी ये कह चुके हैं कि पंत अपनी पारी में जल्दबाजी कर रहे हैं. दूसरी तरफ सैमसन कई समय से बोर्ड और सेलेक्टर्स का दरवाजा खटखटा रहे हैं. सैमसन आईपीएल और भारत ए की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं.