एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय ड्रेसिंग रूम में कैसा है विराट कोहली का प्रभाव, हनुमा विहारी ने किया खुलासा
हनुमा विहारी ने अपनी बल्लेबाजी का क्रेडिट ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया और कहा कि विराट का प्रभाव उनपर और दूसरों खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा है जिससे वो इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाते हैं.
वेस्टइंडीज सीरीज जब खत्म हुई थी तो विराट कोहली काफी संतुष्ट नजर आ रहे थे. भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत जीत के साथ की थी और इसके लिए विराट ने पूरी टीम की भी प्रशंसा की थी. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कोहली ने हनुमा विहारी का नाम लिया और कहा कि इस खिलाड़ी ने ड्रेसिंग रूम के अंदर सभी पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. कोहली ने ये भी कहा था कि ड्रेसिंग रूम का माहौल उस दौरान काफी शांत होता है जब ये खिलाड़ी बल्लेबाजी करने के लिए जाता है.
हनुमा विहारी जो उस दौरे के हीरो रहे थे उन्होंने विराट की बातों को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और अपने बल्लेबाजी का क्रेडिट ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिया. उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम में प्रभाव और टीम के सपोर्ट के कारण वो इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर पाए.
उन्होंने कहा, '' विराट कोहली ने ऑफ और ऑन फील्ड एक उदाहरण सेट किया है कि वो कैसे काम करते हैं. ड्रेसिंग रूम में दूसरे खिलाड़ियों के लिए वो एक प्रेरणा हैं. युवा बल्लेबाज उन्हें एक आइडल मानते हैं जिसे फॉलो करना चाहिए.''
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद हनुमा विहारी का एवरेज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 60 का है. अब विहारी अपने घरेलू कंडीशन का बेहतरीन फायदा उठाने के लिए तैयार हैं. वो इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिडल ऑर्डर को काफी मजबूत करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion