Team India in 2022: केपटाउन वनडे में टीम इंडिया की जीत की कुछ उम्मीद जगी थी लेकिन बेहद रोमांचक इस मुकाबले में भी आखिरी में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी जीत ली. इस मैच में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से गंवा दी. इससे पहले टीम इंडिया को इस साल हुए 2 टेस्ट मैचों में भी हार झेलनी पड़ी थी. कुल मिलाकर भारत ने इस साल 5 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और सभी में उसे हार झेलनी पड़ी. 


टीम इंडिया के लिए नया साल अब तक बेहद खराब साबित हुआ है. साल की शुरुआत ही हार के साथ हुई थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नए साल में भारत का पहला मुकाबला था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से गंवा दिया, तब से लेकर अब तक टीम इंडिया जीत को तरस रही है.


नए साल की पहली हार: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच नए साल का पहला मुकाबला 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में शुरू हुआ. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला था. इस टेस्ट के पहले तक जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा था. यहां दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी भारत को हरा नहीं पायी थी लेकिन इस बार प्रोटियाज ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया.


Jay Shah on IPL 2022: IPL की शुरुआत मार्च में तय, भारत में होंगे मैच या नहीं? इस पर मेगा ऑक्शन से पहले आएगा फैसला


नए साल की दूसरी हार: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला भारत के लिए साल की दूसरी हार लेकर आया. केपटाउन में 11 से 14 जनवरी के बीच खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच के साथ ही प्रोटियाज ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली.


नए साल की तीसरी हार: पार्ल के बोलैंड पार्क में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हुई. पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया, जवाब में टीम इंडिया महज 265 रन ही बना सकी. अफ्रीका ने यह मुकाबला 31 रन से जीता.


नए साल की चौथी हार: यह हार भी बोलैंड पार्क में ही मिली. इस बार भारत ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 287 रन टांग दिए. यह एक अच्छा स्कोर था लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए और दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी आसानी से यह मैच 7 विकेट से जीता.


IPL 2022: इस साल नहीं दिखेंगे ये तीन दिग्गज, किसी ने सर्जरी तो किसी ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए टूर्नामेंट से बनाई दूरी


नए साल की पांचवी हार: केपटाउन में हुए सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तो दमदार की लेकिन बाद में पारी लड़खड़ाई और टीम को रोमांचक अंदाज में 4 रन से हार मिली. यह इस साल की टीम इंडिया की पांचवीं हार रही.


साल 2020 में भी हुआ था ऐसा
साल 2020 की शुरुआत भी टीम इंडिया के लिए कुछ ऐसी ही रही थी. इस साल भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नए साल के लगातार पांच मैच हारे थे. न्यूजीलैंड में फरवरी में हुए तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी.