IND vs SA: जोहान्सबर्ग में हर बार अलग कप्तान के साथ उतरी है टीम इंडिया, यहां 6 टेस्ट में मिले 6 कप्तान
IND vs SA: जोहान्सबर्ग टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली पीठ में दर्द के चलते मैच से बाहर हो गए हैं.
![IND vs SA: जोहान्सबर्ग में हर बार अलग कप्तान के साथ उतरी है टीम इंडिया, यहां 6 टेस्ट में मिले 6 कप्तान India vs South Africa: India now have six different captains in six matches at The Wanderers Johannesburg IND vs SA: जोहान्सबर्ग में हर बार अलग कप्तान के साथ उतरी है टीम इंडिया, यहां 6 टेस्ट में मिले 6 कप्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/a609ac601854b8acd97050f2ae6bcaf8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. टॉस से ठीक पहले विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद टीम की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं. जोहान्सबर्ग में कप्तानी करने वाले वे छठे भारतीय खिलाड़ी हैं. हैरानी की बात यह है कि यहां हुए हर मुकाबले में टीम इंडिया को अलग कप्तान मिला है. विराट कोहली को पीठ दर्द के कारण मैच से बाहर होना पड़ा है.
जोहान्सबर्ग के 6 टेस्ट में टीम इंडिया को मिले 6 कप्तान
जोहान्सबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में भारत ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. हर बार टीम इंडिया की कप्तानी अलग हाथों में रही.
- नवंबर 1992 में भारत ने यहां पहला टेस्ट मैच खेला. इस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी मोहम्मद अजहरूद्दीन कर रहे थे. यह मैच ड्रॉ रहा था.
- जनवरी 1997 में टीम इंडिया ने यहां दूसरी बार टेस्ट खेला. इसमें सचिन तेंदुलकर के हाथ में टीम की कमान थी. यह टेस्ट भी ड्रॉ रहा था.
- दिसबंर 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेलते हुए इंडिया ने यहां 123 रन से जीत हासिल की थी.
- दिसंबर 2013 में एमएस धोनी की लीडरशिप में टीम इंडिया ने यहां ड्रॉ मैच खेला.
- जनवरी 2018 में भारत ने यहां पांचवा टेस्ट खेला. विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने रोमांचक मैच में 63 रन से जीत दर्ज की थी.
- जनवरी 2022 में टीम इंडिया यहां छठा टेस्ट मैच खेल रही है. इस बार कप्तानी केएल राहुल के हाथ में है.
जोहान्सबर्ग में अब तक टेस्ट नहीं हारा है भारत
टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग में अब तक खेले 5 मुकाबलों में 3 ड्रॉ खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है. यहां टीम इंडिया अपराजित रही है.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)