India vs South Africa: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. बुमराह के साथ-साथ डीन एल्गर को भी यह अवॉर्ड मिला. बुमराह ने मैच के बाद केपटाउन के मैदान को लेकर एक खास बात कही. उन्होंने 2018 को याद करते हुए अपना अनुभव साझा किया.
दरअसल बुमराह ने डेब्यू टेस्ट मैच केपटाउन में ही खेला था. उन्होंने मैच के बाद कहा, ''यह मैदान मेरे लिए बेहद खास है. टेस्ट मैच खेलना हमेशा से ही सपना रहा है और यह जर्नी यहीं से शुरू हुई. मेरे पास पहले मैच को लेकर बहुत सारी अच्छी यादें हैं. यह जर्नी 2018 में शुरू हुई थी. हमारी बॉलिंग यूनिट काफी अच्छी और अनुभवी थी. यह बात हमें अच्छे से पता है कि अगर विदेशी मैदानों पर अच्छा परफॉर्म करना है तो लगातार बॉलिंग करनी होगी.''
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 8 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. वहीं दूसरी पारी में 13.5 ओवरों में 61 रन देकर 6 विकेट झटके. बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने पहली पारी में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज ने 3 मेडन ओवर भी निकाले. उन्होंने दूसरी पारी में 9 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया.
गौरतलब है कि केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में महज 55 रन बनाए. वहीं टीम दूसरी पारी में 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 153 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 80 रन बनाए और मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें : Video: मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह को दिया अपनी शानदार गेंदबाजी का क्रेडिट, वीडियो में देखें क्या कहा?