दक्षिण अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा ने अपनी टीम को लेकर कहा कि वो भारत के खिलाफ अपने पूर्व अनुभव का इस्तेमाल करेंगे. दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ तीन टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी. रबाडा ने वर्ल्ड कप के दौरान भी विराट कोहली एंड कंपनी को टारगेट किया था.

'' रबाडा इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि उन्हें जीत के लिए क्या करना होगा कैसे बेहतरीन मौके बनाने होंगे. अगर आपने पहले भारत में खेल हैं तो आपको पता होगा कि यहां कितने मुश्किल हालात होते हैं.'' पिछले सीरीज की अगर बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टी20 और वनडे सीरीज जीती थी लेकिन टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत मिल गई थी.

रबाडा ने आगे कहा कि, '' टी20 और वनडे में जीत मिलने के बाद टेस्ट सीरीज में भी हम जीतने के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन उस दौरान पिच इतनी खास नहीं थी. हम उस सीरीज में 3-0 से हार गए थे.

रबाडा से जब पूछा गया कि वो भारतीय स्पिन अटैक का कैसे सामना करेंगे तो उन्होंने कहा कि वहां के कंडिशन थोड़े ट्रेकी हैं. हमें इसपर काम करना होगा. देखते हैं क्या होता है.